Bihar: सुपौल में सरकारी स्कूल का शिक्षक गिरफ्तार, प्रश्न पत्र का फोटो खींच केंद्र से भेजा था बाहर

सुपौल: बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 की परीक्षा में जिला मुख्यालय स्थित एक परीक्षा केंद्र पर से प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर एक शिक्षक द्वारा बाहर भेजने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में संबंधित केंद्राधीक्षक द्वारा एक मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मामला जिला मुख्यालय स्थित टीसी उच्च विद्यालय, चकला निर्मली परीक्षा केंद्र का है. कांड संख्या-224/25 के तहत दर्ज मामले में उक्त केंद्र के केंद्राधीक्षक जनार्दन कुमार द्वारा कहा गया है कि 05 मई को द्वितीय पाली में गणित विषय की परीक्षा थी. बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी देवाशीष कुमार द्वारा कार्यालय में एक व्यक्ति को प्रश्न पत्र के साथ छेड़छाड़ करते हुए पाया गया. जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह पिपरा थाना क्षेत्र के जय कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतौली-जरौली का शिक्षक था और 04 अप्रैल को आयोजित नीट की परीक्षा में वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त था और उस समय वह पारिश्रमिक लेने के लिए आया हुआ था. उसके बाद उस शिक्षक को एक कमरे में बैठा दिया गया और विभागीय पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई.

तत्पश्चात जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा परीक्षा केंद्र पर आए और उसके सामने में उसका मोबाइल खोला गया तो पता चला कि फोन से प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर किसी दूसरे को भेजा गया है. इधर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisements