बिहार : खिलाड़ियों का महाकुंभ : जमुई में मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

जमुई : जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री नवीन ने अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर किया.

Advertisement1

अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिका कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बैंड ग्रुप ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया. राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने मंच संचालन कर उपस्थित जनसमूह की सराहना पाई.

डीएम श्री नवीन ने उद्घाटन भाषण में कहा कि “भगवान महावीर की पावन धरा जमुई खिलाड़ियों की खान है. मशाल प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभा को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षण के लिए पात्र बनाना है.” उन्होंने शिक्षकों से बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना जगाने का आह्वान किया और इसे बिहार के खेल इतिहास में नई शुरुआत बताया.पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता ग्रामीण व दूर-दराज के क्षेत्रों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है.

जिला खेल पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी, दूसरे दिन एथलेटिक्स और तीसरे दिन फुटबॉल, साइक्लिंग व वॉलीबॉल स्पर्धाएं होंगी। विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.इस अवसर पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, एसडीएम सौरभ कुमार, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीईओ दया शंकर, बीपीआरओ शिवाजी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं जिलेभर से सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी. स्टेडियम में उत्साह और उमंग का माहौल है तथा खिलाड़ी पूरे जोश के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं. मशाल महाकुंभ को लेकर पूरा जमुई खेलमय हो उठा है.

Advertisements
Advertisement