बिहार : सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, युवाओं में खेल प्रतिभा निखारने का उद्देश्य

औरंगाबाद : औरंगाबाद में खेलों के महाकुंभ “सांसद खेल महोत्सव” का भव्य शुभारंभ गेट स्कूल के पास इंडोर स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल और विशिष्ट अतिथि औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य देश के ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में छिपी युवा प्रतिभाओं को सामने लाना है. उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस मंच पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर जिला, प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकते हैं.पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस खेल महोत्सव में बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, मलखम सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को अपने परिवार और देश के लिए उपलब्धियों का अवसर मिलता है। इस महोत्सव में मलखम खेल ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया.

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की. कार्यक्रम में कोंच बिनोद सिंह, जावेद सिद्दकी, अवधेश कुमार बिंद, नागेंद्र कुमार, रविशंकर कुमार, उदय तिवारी, ऋचा कुमारी, विवेक कुमार, शौरभ सिन्हा, चंदन कुमार, अमरनाथ सिंह, विमल मिश्रा आदि का योगदान सराहनीय रहा.

कार्यक्रम का संचालन संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने किया. भाजपा नेता रविंद्र शर्मा, मनीष पाठक, सूर्यपत सिंह, अरबिंद कुमार, पुरषोत्तम सिंह, अशोक सिंह, विकास सिंह, अनिल सिंह, विनय शर्मा सहित हजारों नगरवासी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

 

Advertisements
Advertisement