बिहार : विश्वकर्मा पूजा पर विभिन्न गांवों में भव्य कलश शोभायात्रा, कन्याओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

बाबूबरही: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में कन्याओं ने भाग लिया.

बेला पंचायत के नवटोली गांव के दक्षिणवारी टोल में श्री श्री 108 श्री विश्वकर्मा पूजा समिति के बैनर तले शोभायात्रा का आयोजन हुआ. इसमें 151 कन्याओं ने नंगे पांव रिमझिम बारिश के बीच गाजे-बाजे के साथ भाग लिया. वे गांव की परिक्रमा करती हुई बलान नदी तट पर पहुंचीं, जहां मंत्रोच्चारण के साथ कलश में निर्मल जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर लौटीं. वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिविधान से कलश स्थापना की गई.

इसी तरह पिरही पंचायत के नवटोली गांव के उत्तरवारी टोल में भी 101 कन्याओं ने शोभायात्रा में भाग लिया. यात्रा के दौरान हथौड़ी वाला बाबा, दाढ़ी वाला बाबा, देव शिल्पी, जगत कर्ता, शुक्लेश्वर बाबा, विश्वकर्मा भगवान सहित अन्य देवी-देवताओं के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.इस वर्ष पंचांग के अनुसार विश्वकर्मा पूजा पर सुबह से रात तक वृद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और द्विपुष्कर योग का संयोग बना रहा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन योगों में पूजा करने से कई गुना फल प्राप्त होता है. पूरे क्षेत्र में उत्साह और श्रद्धा का माहौल रहा.

Advertisements
Advertisement