Bihar: जमुई में वैश्य समाज का भव्य रोड शो और महासम्मेलन, राजनीतिक हिस्सेदारी की उठी बुलंद मांग

जमुई: जमुई में संपूर्ण वैश्य कल्याण महासभा के बैनर तले रविवार को एक भव्य रोड शो और महासम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें वैश्य समाज की चट्टानी एकता का प्रदर्शन देखने को मिला. कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य समाज की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक हिस्सेदारी को लेकर जन जागरूकता फैलाना और अपनी उपेक्षा के खिलाफ आवाज़ उठाना था.सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के लोग रोड शो में शामिल हुए और पूरे शहर में एकजुटता का परिचय दिया. इसके बाद आयोजित महासम्मेलन में जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार में वैश्य समाज की आबादी 22 से 24 प्रतिशत है, फिर भी हमें वो अधिकार नहीं मिलते, जिसके हम हकदार हैं. अब हम सिर्फ वोट देने वाले नहीं, वोट लेने वाले भी बनेंगे.”

उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि समय आ गया है कि उपजातियों के भेद को छोड़कर ‘एक वैश्य, एक पहचान’ के साथ आगे बढ़ा जाए. उन्होंने राजनीतिक दलों को चेताते हुए कहा कि यदि जमुई की सीटें जीतनी हैं तो वैश्य समाज को उचित प्रतिनिधित्व देना ही होगा.वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार वैश्य समाज को वर्षों से प्रशासनिक उपेक्षा और अपराधियों की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है.सम्मेलन में यह भी स्पष्ट किया गया कि यह किसी पार्टी के समर्थन या विरोध का मंच नहीं, बल्कि समाज की गरिमा और अधिकारों की रक्षा का मंच है.

कार्यक्रम का समापन “एक रहो, संघर्ष करो, अधिकार लो” के नारे के साथ हुआ और लोगों ने आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया.

Advertisements