Left Banner
Right Banner

Bihar: अरवल में बना भव्य मंदिर, आस्था का नया केंद्र, लोग कहने लगे “बिहार का तिरुपति बालाजी

अरवल : बिहार का अरवल जिला अब केवल प्रशासनिक पहचान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के कारण भी चर्चा में आ गया है.जिले के मेहंदिया गांव में बना एक अत्यंत भव्य और अलंकृत मंदिर श्रद्धालुओं और पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इसकी भव्यता और वास्तुकला को देखकर लोग इसे “बिहार का तिरुपति बालाजी मंदिर” कहने लगे हैं.यह मंदिर मेहंदिया बाजार में NH-139 के किनारे स्थित है. जैसे ही कोई इस मंदिर में प्रवेश करता है, सबसे पहले भगवान श्रीराम और माता सीता की मनमोहक मूर्तियां दर्शन देती हैं. परिसर में आगे बढ़ने पर भगवान विष्णु, शेषनाग, लक्ष्मण और श्रीकृष्ण की सुंदर प्रतिमाएं भी स्थापित हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि इस मंदिर में प्रवेश करने पर उन्हें आध्यात्मिक शांति और दिव्यता की अनुभूति होती है.

इस मंदिर की सबसे विशेष बात यह है कि इसका पहला तल पूरी तरह भगवान बालाजी को समर्पित है. यहां दर्शन के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. मंदिर की आंतरिक सजावट, पत्थरों पर की गई नक्काशी और दक्षिण भारतीय शैली में बनी वास्तुकला, आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर की याद दिलाती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर के निर्माण से अरवल धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है. यहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिल रहा है.

Advertisements
Advertisement