गयाजी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर गया शहर के मुख्य चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके आदर्शों को नमन किया गया.
श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपने सत्य, अहिंसा और सद्भावना के सिद्धांतों से न केवल भारत को आज़ादी दिलाई बल्कि पूरे विश्व को नई दिशा दिखाई. उन्होंने कहा कि गांधी जी की विचारधारा आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है और उनकी शिक्षाएं हमें ईमानदारी, सादगी और सेवा भाव से जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं.डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश “स्वच्छ भारत अभियान” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों के माध्यम से गांधी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. गांधी जी ने ग्राम स्वराज, आत्मनिर्भरता और स्वच्छता को राष्ट्र निर्माण का आधार माना था, जिसे आज सरकार ने प्राथमिकता दी है.
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंगों को याद किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. उपस्थित लोगों ने कहा कि गांधी जी की विचारधारा और उनके बताए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही समाज में शांति, भाईचारा और प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है. यह कार्यक्रम श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन गया.