भागलपुर : भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खगड़ा पंचायत के साहू परबत्ता बाजार में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। असामाजिक तत्वों ने एक किराना दुकानदार पर कुदाल से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. घायल दुकानदार की पहचान खगड़ा निवासी बिंदेश्वरी साह के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल उसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पीड़ित छोटू कुमार ने बताया कि वह अपनी किराना दुकान पर बैठा था.इसी दौरान अर्जुन शाह का पुत्र मिथुन कुमार वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा.विरोध करने पर हाथापाई शुरू हो गई. इस बीच छोटू का बड़ा भाई राजेश कुमार भी पहुंचा तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया और दोनों पक्षों को घर भेज दिया.
लेकिन थोड़ी देर बाद स्थिति और बिगड़ गई। छोटू के अनुसार, मिथुन वापस लौटा और इस बार अपने साथ कुदाल लेकर आया. उसने अचानक हमला कर छोटू के सिर पर वार कर दिया। हमले से छोटू लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने घायल को पहले परबत्ता थाना पहुंचाया, फिर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. घायल के परिजनों ने आरोप लगाया कि मिथुन कुमार लंबे समय से उनके घर और दुकान पर आता-जाता था. वह अक्सर गाली-गलौज करता और नशेड़ी युवकों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देता था। परिजनों ने इस घटना के लिए परबत्ता थाना पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठाए और सुरक्षा की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपित की तलाश कर रही है.