शादी विवाह को लेकर हर किसी के मन में उमंगें होती हैं. लोग अपनी शादी के लिए तमाम तरह के जतन और तैयारियां करते हैं. अपने तरह-तरह के शौक भी पूरे करते हैं. शादी का कार्ड भी शादी-विवाह के आयोजन में एक अहम हिस्सा होता है. लोग तरह-तरह की डिजाइन के कार्ड भी छपवाते हैं. बिहार में अब ऐसे ही दो कार्ड वायरल हो गए हैं. जिस पर कुछ ऐसा लिखा है कि सोशल मीडिया पर वायलर हो रहा है और लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस कार्ड में दूल्हे ने अपने नाम के साथ ‘बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड’ लिखवा कर खास बना दिया है. इसके बाद से ही यह कार्ड खूब वायरल हो रहा है. इस कार्ड में दूल्हे का नाम महावीर कुमार लिखा हुआ है. साथ ही नाम के बगल में अंग्रेजी में ‘फिजिकल क्वालिफाइड’ शब्द को भी लिखा गया है. यही कार्ड इंस्टाग्राम के साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हालांकि यह कार्ड कहां का है और इसे किसने छपवाया है? इसके बारे में तो स्पष्ट तरीके से जानकारी नहीं मिल रही है, लेकिन कार्ड पर शादी के जिस तारीख का जिक्र किया गया है और दिन के बारे में जानकारी दी गई है, वह सही प्रतीत हो रही है.
इसके अलावा एक और कार्ड सोशल मीडिया को वायरल हो रहा है. इस कार्ड के बारे में बताया जा रहा है कि यह बिहार के मधुबनी जिले का है. इस कार्ड में कन्या के नाम के बाद टीआरई 4 एप्लीकेंट लिखा गया है. दरअसल, टीआरई बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए ली जाती है. इस कार्ड पर विवाह की तिथि सात मई छपी हुई है. इस कार्ड को लेकर के भी खूब कमेंट आ रहे हैं और लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. इस कार्ड के बारे में भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि इसे किसी ने छपवा के वायरल किया है या यह वायरल हो गया है.