बिहार: मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती की घोषणा आम जनता के प्रति जवाबदेही और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक – पीयूष शर्मा 

औरंगाबाद:  शहर के दानी बिगहा स्थित परिसदन में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जीएसटी में व्यापक सुधार किये जाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि यह मोदी सरकार का साहसिक व ऐतिहासिक कदम है. इस साहसिक कदम से देश के करोड़ों देशवासियों को सीधा लाभ होगा . पीयूष शर्मा ने जीएसटी की दर में भारी कटौती पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति,जनता के प्रति जवाबदेही व विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है. आज देश के प्रधानमंत्री के हर फैसले जनता के हित के लिए समर्पित है. यह दुर्लभ व नामुमकिन था कि कम समय में दो बड़े कर सुधार लागू किए जायें , लेकिन यह वही दृढ़ इच्छाशक्ति व विश्वास है जिसने आज मोदी सरकार को आम आदमी के बीच विश्वास का प्रतीक बना दिया.  आज प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था ,उसे पूरा किया और यही है मोदी की गारंटी.

Advertisement1

आज रोजमर्रा की उपयोगी होने वाली वस्तुओं दूध ,छेना ,पनीर , जीवन रक्षक दवाइयां, गेहूं,चावल ,आंटा ,हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस,शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं पर शून्य प्रतिशत जीएसटी कर आम जनों को बड़ी राहत देने का काम किया है. वहीं एयर कंडीशन, टीवी, फ्रीज, सभी छोटी गाडियां, वाशिंग मशीन, पंखा, जूसर, गीजर, एलईडी मानिटर, बड़ी कारें पर 28% जीएसटी से घटाकर 18% करने का काम किया है.बटर, घी, आयल, साबुन,शैम्पू,शुगर,ड्राई फ्रूट्स, मिठाई, वनस्पति तेल,कृषि मशीनरी,दही,लस्सी,छाछ आदि पर 5% जीएसटी करने का काम किया है. जहां कांग्रेस के शासनकाल में दूध पर भी 6% टैक्स लगते थे ,उसे मोदी सरकार ने पूरी तरह शून्य करने का काम किया है. अब 22सितम्बर से नये जीएसटी लागू होने पर रोजमर्रा की वस्तुएं सीमेंट पर प्रति बैग 25-30 रूपए की बचत आम लोगों को होगी.

वहीं कारों की खरीदारी में 1.25-2.40 लाख रुपए की बचत आम जनों को होगा.  मोदी सरकार ने लगभग 400 वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर ऐतिहासिक फैसला लिया है. कांग्रेस ने देश में 60 वर्षों तक शासन कर लोगों से भारी भरकम टैक्स वसूला , लेकिन किसी की चिंता नहीं की. आज मोदी सरकार ने साहसिक निर्णय लेकर गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार के लिए बड़ी राहत दी है । युवाओं के लिए सशक्त अवसर प्रदान किया है.मोदी सरकार का यह निर्णय निवेश व उद्योग जगत में बढ़ावा होगा. मंहगाई पर नियंत्रण होगा करोड़ों परिवारों के सपने को हकीकत में बदलने का माध्यम बनेगा. आज नये उल्लास से देश में लोग दशहरा ,छठ दीपावली पर्व मनाने का काम करेंगे. आज के प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह चन्द्रवंशी ,जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनीता सिंह, जिला प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता, कार्यालय मंत्री विकेश सिंह उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement