Bihar: मुजफ्फरपुर में बर्थडे पार्टी के दौरान मंच पर असलहा लहराने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर : बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद असामाजिक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के विशनपुर जगदीश गांव से सामने आया है, जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान खुलेआम असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव में एक भव्य मंच सजाया गया था, जिस पर नर्तकियां भोजपुरी गीतों पर डांस कर रही थीं. दर्शकों में शामिल कुछ स्थानीय युवक मंच पर चढ़कर नर्तकियों को पैसे देते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच, एक युवक ठुमके लगाते-लगाते अपनी कमर से पिस्टल निकालता है और मंच पर ही उसे लहराने लगता है. इस दौरान मंच पर मौजूद लोग और दर्शक मस्ती में झूमते नजर आते हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पिस्टल असली थी या नकली.

इस पूरे घटनाक्रम का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हथियार के साथ खुलेआम नाचना और भीड़ में इसका प्रदर्शन, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करता है.मुशहरी थाना प्रभारी ने बताया, “मामला संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम एक स्थानीय व्यक्ति के जन्मदिन के मौके पर आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वीडियो में दिखाई दे रही पिस्टल असली है या नकली. मामला सामने आने के बाद गांव में चर्चा का माहौल है और प्रशासन पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisements