बिहार: पूर्णिया में स्वतंत्रता दिवस की शाम दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, सब्जी लेकर लौट रहे 15 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत गंभीर

पूर्णिया :पूर्णिया में स्वतंत्रता दिवस की देर शाम बदमाशों के दो गुटों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई. मरंगा थाना क्षेत्र के माधोपारा बंगाली टोला में हुई इस घटना से पूरा इलाका दहल उठा.दोनों पक्षों की ओर से 5 से 7 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान एक गोली एक मासूम बच्चे को जा लगी.घायल बच्चे की पहचान नेवालाल चौक, बंगाली टोला निवासी धर्मेंद्र कुमार के बेटे करण कुमार (15) के रूप में हुई है. करण मूल रूप से भागलपुर जिले के नवगछिया का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल अपने परिवार के साथ पूर्णिया में किराये के मकान में रह रहा है.

परिजनों ने आनन-फानन में करण को गंभीर हालत में जीएमसीएच (GMCH) में भर्ती कराया. करण ने बताया कि वह सब्जी लेने के लिए साइकिल से बाजार गया था. लौटते वक्त रास्ते में दो कारें आमने-सामने आ गईं और उनमें बैठे बदमाशों के बीच अचानक फायरिंग शुरू हो गई. वह गोलियों की चपेट में आ गया.

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं, घायल करण से भी एसडीपीओ ने अस्पताल में मुलाकात कर पूरी जानकारी ली.पुलिस द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। फिलहाल फायरिंग की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement