समस्तीपुर : समस्तीपुर के रोसरा में काम की तलाश में पहुंचे श्याम बिहारी की सिर कटी लाश मंगलवार को मिली.उसका सिर अब भी लापता है और पुलिस बुधवार को बूढ़ी गंडक नदी में जाल गिराकर उसकी तलाश करेगी. परिजनों ने समस्तीपुर के संजय नामक ठेकेदार पर शक जताया है, लेकिन वे ठेकेदार किस विभाग से जुड़े हैं, यह उन्हें पता नहीं है.
परिवार की ओर से दिए गए इनपुट के आधार पर पुलिस ने रोसरा के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. रोसरा के डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता शव का डिस्पोजल और सिर की बरामदगी करना है. पहले श्याम बिहारी के लापता होने का मामला दर्ज हुआ था, जो अब हत्या में तब्दील हो सकता है.जांच में सामने आया है कि श्याम बिहारी के मोबाइल का अंतिम लोकेशन समस्तीपुर से करीब 330 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के संगति शहर में मिला. आशंका है कि हत्या के बाद बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसका मोबाइल किसी ट्रक पर फेंक दिया, जो सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश पहुंच गया.
पुलिस मान रही है कि यह पूरी घटना पहले से योजना बनाकर अंजाम दी गई है ताकि अपराधियों तक पुलिस आसानी से न पहुंच सके. डीएसपी ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इलाके में घटना से हड़कंप मचा हुआ है और परिजन न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.