औरंगाबाद: शहर के ब्लॉक मोड़ स्थित सम्राट अशोक भवन के सभाकक्ष में एक दैनिक अखबार द्वारा आयोजित डिबेट कार्यक्रम के समापन के दौरान गुरुवार की क्षेत्र के विकास से संबंधित सवाल जवाब के दौरान औरंगाबाद के पूर्व भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह एवं कांग्रेस के सदर विधायक आनंद शंकर सिंह के बीच हुई तीखी नोंकझोंक के बाद दोनों के समर्थक आपस में भीड़ गए.
इस दौरान दोनों तरफ के समर्थक एक दूसरे से हाथापाई पर उतर गए. काफी देर तक हंगामा चला और बड़ी मुश्किल से लोगों ने मामला शांत कराया हुआ. यह कि कार्यक्रम में मौजूद जनता द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व सांसद ने कहा कि एनडीए सरकार की यही समस्या है कि इसके प्रतिनिधियों को दूसरे के द्वारा किए गए पाप की गठरी को ढोना पड़ता है.बस फिर क्या था विधायक आग बबूला हो गए और पूर्व सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके पिता भी दो बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है क्या उनके पापों की गठरी को भी ढो रहे हैं? विधायक के द्वारा किए गए इस टिप्पणी पर पूर्व सांसद भी तेवर में आ गए और विधायक को देखते हुए कहा कि बाप दादा पर मत जाईए नहीं तो बहुत कुछ हो जाएगा.
इधर इस बात पर विधायक की भी त्योरियां चढ़ गई और उन्होंने भी बेहद कड़े लहजे में कह दिया कि धमकी मत दीजिए कितने धमकी देने वाले और और गए. मंच पर पूर्व सांसद और विधायक के नोक झोंक पर दोनों के समर्थक हंगामा करने लगे और आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं इस दौरान सिर्फ धक्का मुक्की ही नहीं हुई बल्कि जमकर मारपीट भी हुई.
लगभग एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बना रहा और समर्थक हाथापाई करते रहे। काफी मशक्कत के बाद लोगों द्वारा बीच बचाव से मामला शांत हुआ। विधायक और पूर्व सांसद के आपस में नोक झोंक और उनके समर्थकों के बीच हुए हाथापाई की खबर जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल जाती और इस हाथापाई से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. गौरतलब है कि दो माह पूर्व भी विधायक के गांव में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में पहुंचे पूर्व सांसद के द्वारा दिए जा रहे भाषण के दौरान भी दोनों के बीच कड़ी बहस हुई थी और उसकी भी चर्चा कई दिनों तक जिले के राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में रही थी.