बिहार : दुर्गा पूजा के पहले दिन गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, ट्रैफिक जाम से हुई परेशानी

भागलपुर : सुल्तानगंज में शारदीय नवरात्र के पहले दिन गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा अजगैबीनाथ धाम में गंगा जल भरने और गंगा स्नान के लिए हजारों लोग पहुंचे, जिससे घाट और आसपास की सड़कें भीड़ से अचंभित हो गईं.

सड़क पर इतनी भीड़ थी कि कहीं पैर रखने की जगह नहीं थी. पूरे कृष्णगढ मोड़ से अपर रोड तक ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया। सुबह से ही दुर्गा मंदिर के कार्यकर्ताओं द्वारा जाम तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन घंटों तक यातायात प्रभावित रहा. भीड़ के कारण बोल बम कांवरियों, श्री कृष्ण काली भगवती माँ तेलडीहा महारानी के दरबार जाने वाले श्रद्धालु घंटों सड़क पर फंसे रहे और उन्हें निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जिला प्रशासन और सुल्तानगंज प्रशासन की दुर्गा पूजा को लेकर की गई तैयारियां पहले ही दिन असफल साबित हुईं. लोग प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन में सुधार की मांग कर रहे हैं.यह आयोजन नवरात्र की धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, लेकिन इस बार भीड़ और ट्रैफिक जाम ने श्रद्धालुओं के लिए कठिनाई पैदा कर दी.

Advertisements
Advertisement