Bihar: बिहार में मूसलधार बारिश और नदियों में उफान: कई जिलों में अलर्ट, गंगा खतरे के निशान पर

पटना :बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है और कई जिलों में मूसलधार बारिश का दौर जारी है. बांका में बुधवार को तेज बारिश शुरू हो गई, वहीं सुपौल में सुबह से ही झमाझम बारिश हुई.बेतिया और सहरसा में बादल छाए हुए हैं. राजधानी पटना में एक सप्ताह की बारिश के बाद अब तेज धूप निकली है, लेकिन मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को बिहार के 17 जिलों में तेज बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है.इस बीच, राज्य की प्रमुख नदियां भी उफान पर हैं. गंगा और सोन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पटना में गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है.पटना सिटी के भद्रघाट और महावीर घाट की सर्विस लेन पर गंगा का पानी 2 फीट तक चढ़ आया है. बेगूसराय में गंगा नदी खतरे के निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

नेपाल में हुई भारी बारिश के चलते बगहा में गंडक नदी भी उफान पर है.बुधवार को नदी में एक मगरमच्छ दिखाई दिया, जिससे वहां तैर रहे बच्चे डरकर भाग निकले.पिछले 24 घंटे में सीवान में सबसे अधिक 90.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मधुबनी और पूर्वी चंपारण में 75.6 मिमी, नालंदा में 74.8 मिमी, कटिहार में 71.4 मिमी और पूर्णिया में 67.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। हालांकि, अब तक राज्य में सामान्य से 26% कम बारिश हुई है.उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने लगा है. जल संसाधन विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है.

Advertisements