पूर्णिया: धमदाहा-भवानीपुर स्टेट हाईवे पर सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन नाबालिगों को तेज रफ्तार शराब से लदी कार ने टक्कर मार दी. घटना माधव नगर कॉलेज के समीप हुई. टक्कर इतनी भीषण थी कि 19 वर्षीय राजनंदनी कुमारी और 11 वर्षीय मोनिका कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई मृतक राजनंदनी बीएचयू की मेधावी छात्रा थीं, जबकि मोनिका नवोदय विद्यालय में पढ़ती थीं.
घायल छात्र गंगाराम हेंब्रम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह-सुबह तीनों छात्र सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी धमदाहा की ओर से आ रही शराब से लदी कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के परिवार और पूरे इलाके में मातम पसरा है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शराब तस्करों की तलाश की जा रही है.