Left Banner
Right Banner

बिहार: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, 2 घायल

भागलपुर : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार हाइवा  ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार लाल मुनी यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार दो अन्य लोग लक्ष्मण यादव और निर्मल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना उस समय हुई जब तीनों गंगा स्नान और पूजा करने अजगैबीनाथ धाम जा रहे थे. नवटोलिया फोरलाइन मोड़ के पास वाहन की तेज रफ्तार ने उन्हें रौंद दिया। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मायगंज रेफर कर दिया. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक की मां ऊषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा हर साल दुर्गा पूजा के दौरान गंगा स्नान करने अजगैबीनाथ धाम जाता था और इस बार यह हादसा हो गया.

जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास ने बताया कि नवटोलिया फोरलाइन मोड़ पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. अब तक इस जगह पर चार लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement