औरंगाबाद: जहरीले सांप के काटने से एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई. घटना देव थाना क्षेत्र के कटैया गांव की है, जहां उस गांव निवासी राजकिशोर प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात मच्छरदानी में घुसे कोबरा सर्प ने अमित को काट लिया. परिजन उसे आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद रेफर दिया. बेहतर उपचार के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मौतके बाद परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर प्रभारी सीएस डॉ रवि रंजन व अस्पताल उपाधिक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे। परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया. परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है. अस्पताल में हंगामा और होमगार्ड जवान की मौत की सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
घटना के बाद से परिजनों में शोक व्याप्त है. परिजनों ने बताया कि अमित अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. तीन साल पहले उसे होमगार्ड में नौकरी लगी थी. वर्तमान में वह समाहरणालय स्थित लोक जन शिकायत कार्यालय में तैनात था. उसकी दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. अस्पताल उपाधिक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल में मरीज का उचित इलाज किया गया था. परिजनों के हंगामा के कारण चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी भाग खड़े हुए. नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप गया है, वहीं मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.