Bihar: 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सीतामढ़ी दौरा राजनीतिक, धार्मिक और विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दिन वे पुनौरा धाम स्थित मां जानकी मंदिर के भव्य निर्माण की आधारशिला रखेंगे. यह वही पवित्र स्थल है जिसे माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है. लंबे समय से यहां एक भव्य मंदिर निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसे अब केंद्र सरकार ने हरी झंडी दी है.
अमित शाह का यह दौरा न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आगामी 2025 विधानसभा चुनावों के लिए मिथिला में सियासी जमीन मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री इस दौरे के दौरान मिथिला की 20 से 25 विधानसभा सीटों को साधने की योजना पर चर्चा करेंगे.पुनौरा धाम में आयोजित इस भव्य समारोह में जानकी मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी, जो अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर अत्यंत भव्य और आकर्षक होगा. इस मंदिर को राष्ट्रीय तीर्थ क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है, ताकि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और सीतामढ़ी को राष्ट्रीय धार्मिक मानचित्र पर स्थापित किया जा सके.
इस दौरान गृह मंत्री कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन भी करेंगे. इनमें सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रोड का विस्तार, पुनौरा धाम को जोड़ने वाली पर्यटन सड़कें, पेयजल योजनाएं, और सांस्कृतिक गलियारे से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा, वे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे.माना जा रहा है कि यह दौरा भाजपा के “मिशन 2025” के लिए बेहद अहम है. धार्मिक भावना से जुड़कर भाजपा एक बार फिर लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. राम मंदिर निर्माण के बाद अब जानकी मंदिर के निर्माण का वादा मिथिला की जनता के बीच भाजपा की लोकप्रियता को बढ़ाने में सहायक हो सकता है.