पूर्णिया : पूर्णिया जिले के मीरगंज इलाके में शनिवार देर रात एक होटल स्टाफ की लाश फंदे से लटकती हुई मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बड़हरा प्रखंड के हरिराही गांव निवासी 23 वर्षीय रंजन कुमार मरैया के रूप में हुई है. वह बॉडी लाइन होटल एंड रेस्टोरेंट में बावर्ची के तौर पर काम करता था.
होटल मालिक नवीन कुमार के अनुसार, रंजन रोजाना की तरह खाना खाकर स्टाफ रूम में सोने चला गया था. रविवार सुबह करीब 10 बजे तक जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो स्टाफ ने कमरे में आवाज दी. दरवाजा अंदर से बंद होने पर खिड़की से झांककर देखा गया तो रंजन का शव पंखे से लटका मिला। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को बुलाया गया. पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया गया.
मृतक की शादी महज 4 महीने पहले ही हुई थी. इस हादसे से परिवार सदमे में है. परिजनों ने रंजन की मौत को आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया और इसे हत्या करार दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हर पहलू से जांच करने का दावा कर रही है. घटना के बाद होटल स्टाफ और स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल है.