भोजपुर :भोजपुर जिले के अगिआवं बाजार थाना क्षेत्र के लोहई डेरा गांव में ससुराल आए एक दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान बक्सर जिले के डेहरा गांव निवासी रूपेश कुमार चौधरी उर्फ शैलेश चौधरी (28) के रूप में हुई है, जो सोनवर्षा बाजार में श्रृंगार का दुकान चलाता था.
बुधवार को रूपेश की सास ने फोन कर उसके परिजनों को बताया कि उसकी तबीयत काफी खराब है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है.सूचना पर पहुंचे परिजनों को बताया गया कि रूपेश की मौत हो गई है और शव घर लाया जा रहा है. बाद में परिजन शव को अपने गांव ले गए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा.
नाक पर खून और दाहिने हाथ पर खून के निशान मिले हैं.मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि शादी के एक सप्ताह बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था.पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने का शक था.आरोप है कि पत्नी ने अपनी मां और अन्य लोगों की मदद से रूपेश की पिटाई कर हत्या कर दी.रूपेश चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था. उसकी शादी 28 अप्रैल 2024 को हुई थी। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है, मां फुलवासो कुंअर का रो-रोकर बुरा हाल है.थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदेहास्पद है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सभी आरोपों और घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है.