सुपौल: होली एवं ईद पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने को लेकर एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बुधवार को वीरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम ने कहा कि वीरपुर में दोनों सम्प्रदाय के द्वारा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ होली एवं ईद मनाने की परम्परा रही है. हमको आगे भी इसको क़ायम रखना है.
उन्होंने बताया कि होली पर्व में डीजे एवं अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. किसी के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं करनी है. पर्व के दौरान मद्य निषेध का पूरी तरह से पालन किया जायेगा जुम्मा का नवाज एवं होली एक दिन है. इसलिए यह जरूरी है की सभी इसको समझे और इस पर ध्यान दे कि किसी को किसी के बर्ताव से कोई ठेस नहीं पहुंचे. संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. सघन बाइक चेकिंग की जाएगी. मनचलो पर सख्त करवाई होंगी.
बैठक में अधिकारियों की ओर से शहर के गणमान्य लोगों के साथ पर्व मनाने को लेकर हर बिंदु पर चर्चा की गई. नगर पंचायत में 6 जगहों पर होलिका दहन का आयोजन होना है. इसमें गोल चौक, हटिया चौक, विश्वकर्मा चौक, कारगिल चौक, आई टाइप कॉलोनी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भीमनगर, बलभद्रपुर,बसंतपुर भवानीपुर, सीतापुर, कोचगामा, हृदयनगर आदि जगहों पर होलिका दहन आयोजित होना है. प्रशासन की इन जगहों पर नजर रहेगी. बैठक में उपस्थित गणमान्य ने आश्वस्त किया कि वीरपुर की परंपरा आगे भी क़ायम रहेगी. हमलोग मिल जुलकर पर्व मनाएंगे. बैठक में मुख्य पार्षद सुशील कुमार, बीडीओ बसंतपुर सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत अंकुर, नप कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, कैप्टेन दिलीप कुमार, जगदीश गुप्ता, अनिल खेड़वार मंटू, श्रीलाल गोठिया, अभय कुमार जैन, पशुपति गुप्ता, अशोक गुप्ता, मु. तोहिद, चंचल कुमार, पवन कुमार मेहता, डा. देवेंद्र यादव, मु. अंसार, अशोक यादव, जयशंकर आजाद, कामेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.