Bihar: सिंघिया में आधार कार्ड में अवैध वसूली होगा बंद, पुनः खुला आधार पंजीकरण सेंटर- BDO

 

Advertisement

बिहार समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण कार्यालय में महीना बाद शुरू हुआ आधार कार्ड बनाने का कार्य, बताते चले की सिंघिया के बीडीओ विवेक रंजन के अथक प्रयास के बाद प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया. बताया गया हैं की कुछ महीना पहले सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही आधार कार्ड बनाने के लिए कार्यालय खुला लेकिन जिला स्तर से ही आईडी लॉक होने के कारण वह सेंटर भी बंद हो गया. जिससे क्षेत्र के विभिन्न गांव से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वहीं बाहर में प्राइवेट से 400 से 500 रुपए खर्च करके आधार कार्ड बनवाया जा रहा था. इसकी शिकायत मिलने के बाद सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन के द्वारा लगातार विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर उक्त गंभीर मामले का निपटारा कर पुनः प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनवाने का सेंटर चालू करवाया गया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में महिलाएं बच्चों अपना-अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.

पिछले दिनों लगातार शिकायतें मिल रही थी कि प्रखंड क्षेत्र में प्राइवेट आधार कार्ड सेंटर पर अवैध रूप से 400 से 500 रुपए का वसूली कर आधार कार्ड बनाया जा रहा है जिससे आम लोग गरीब गुरबों को काफी दिक्कतें हो रही थी इसके बाद प्रखंड मुख्यालय का आधार सेंटर शुरू करने के लिए वरीय अधिकारियों से उक्त मामले की शिकायत करने के बाद अब सिंघिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. दूर दराज के क्षेत्र से आने वाले लोगों को अवैध रूप से पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही अब आधार कार्ड पंजीकरण कार्य किया जाएगा.

Advertisements