बेतिया : बेतिया के लाल बाजार क्षेत्र में अवैध दवा व्यापार की सूचना पर औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. हजारीमल धर्मशाला रोड स्थित न्यू बजरंग ड्रग एजेंसी पर की गई छापेमारी के दौरान अधिकारियों को दुकान में कई गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं. दुकानदार के पास वैध औषधि बिक्री लाइसेंस नहीं था और प्रतिबंधित दवाओं की भी खुलेआम बिक्री की जा रही थी.
इस छापेमारी का नेतृत्व सहायक औषधि नियंत्रक सुषमा कुमारी ने किया. उन्होंने मौके पर मौजूद दुकानदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दवा जैसे संवेदनशील उत्पाद का अवैध व्यापार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से चेताया कि स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.छापेमारी के दौरान टीम में औषधि निरीक्षक नागेंद्र कुमार (शहरी एवं ग्रामीण), सतीश कुमार सिंह (नरकटियागंज), कन्हैया किशोर सिंह (बगहा), इंदल यादव सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. टीम ने मौके से कई संदिग्ध दवाओं के सैंपल जब्त किए और सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की.
सूत्रों की मानें तो यह दुकानदार अवैध दवा व्यापार के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित कर चुका है. इसके अलावा, इसकी सहयोगी फर्म पर पहले भी किसानों से कालाबाज़ारी की शिकायतें मिल चुकी हैं.सुषमा कुमारी ने जिले के सभी दवा विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी कि वे अपने लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर और बिक्री पंजी को अविलंब अपडेट करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे किसी संदिग्ध दवा दुकान की जानकारी तुरंत विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.