बेतिया : बेतिया के वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व (VTR) के गोवर्धन वन क्षेत्र के सोनबरसा गांव में दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहाँ बाघ ने एक 60 वर्षीय महिला उमछी देवी को जिंदा खा लिया. महिला का पूरा शरीर बाघ ने खा लिया, केवल पैर का एक टुकड़ा जंगल से बरामद हुआ, जिससे परिजनों ने उसकी पहचान की.
ग्रामीणों के अनुसार, गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे उमछी देवी मवेशी चराने नदी किनारे गई थीं. तभी बाघ ने उन पर हमला कर उनकी गर्दन पकड़ ली और उन्हें नदी से करीब 500 मीटर अंदर जंगल की ओर ले गया. आसपास मौजूद लोग भय के कारण मदद नहीं कर सके. चरवाहे ने शोर मचाया, परंतु बाघ के डर से कोई जंगल में प्रवेश नहीं कर पाया.
कुछ देर बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुँचे. जंगल के बाहर कपड़ों के टुकड़े और खून के निशान देखकर लोग अंदर गए, तो बाघ वहाँ से भाग गया. वहाँ महिला का सिर्फ पैर बचा था, जबकि बाकी शरीर जंगल में बिखरा पड़ा मिला. कपड़े, मांस और हड्डियों के टुकड़े देखकर लोग सन्न रह गए. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ करीब एक घंटे तक महिला का शिकार करता रहा. पहले उसका सिर खाया और फिर शरीर का बाकी हिस्सा. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन बाघ कहाँ से आया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है.