बिहार : दरभंगा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है.शनिवार सुबह बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार डुमरी रोड स्थित एक खेत में 25 वर्षीय BPSC शिक्षिका पुष्पा कुमारी का शव मिला है.मृतका का ससुराल इसी इलाके में है, जबकि मायका कुशेश्वर स्थान के भीनदुआ गांव में पड़ता है.
पुष्पा की मार्च में इसी साल शादी हुई थी और उनका पति भी BPSC शिक्षक ही है.इनकी शादी को अभी महज छह महीने ही हुए थे, ऐसे में अब लड़की के परिजनों का आरोप है कि दहेज की लालच में ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी.यह खबर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया है और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
इधर पुष्पा के पिता प्रमोद कुमार साहू ने ससुर, दामाद प्रमोद प्रसाद और बहनोई पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है.उन्होंने बताया है कि शुक्रवार सुबह ससुर का फोन आया था कि पुष्पा घर से भाग गई है.जब वे ससुराल पहुंचे तो घर के पीछे पानी भरे खेत में उनकी बेटी का शव पड़ा मिला.पिता का दावा है कि यह साजिश के तहत की गई हत्या है और शव को खेत में फेंक दिया गया.
मृतका के भाई मनिकेश कुमार ने भी पति, सास, ससुर और ननद को नामजद करते हुए कहा कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए पुष्पा को तंग किया जा रहा था.परिवार का कहना है कि इसी वजह से उसकी हत्या की गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही बिरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया.फिलहल मामला संदिग्ध मौत के रूप में दर्ज है, लेकिन परिजनों के आरोपों के बाद हत्या की जांच तेज हो गई है.पुलिस ने बताया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण साफ होगा.आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी हैं और पूरे इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है.स्थानीय लोग भी पुष्पा को दहेज लोभ का शिकार बता रहे हैं.
पुष्पा जैसी पढ़ी-लिखी और नौकरीपेशा लड़की की ऐसी मौत ने समाज को पूरी तरह से झकझोर रख दिया है.परिजनों ने न्याय की मांग की है और कहा है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष होगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.उम्मीद है कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी.