मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवघर से लौट रहे छह कांवरियों में से चार घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 6 बजे उस वक्त हुआ जब मोतिहारी के छह कांवरिया देवघर से रातभर की यात्रा के बाद अपने घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर को नींद लगने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और गलत दिशा में चला गया. कार ने बिशुनपुर बघनगरी गांव निवासी सहदेव राय उर्फ बालू राय (81) को टक्कर मार दी, जो अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. टक्कर इतनी तेज थी कि सहदेव राय की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें :https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507241310595116466804
टक्कर के बाद कार करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और सकरा थाना पुलिस की मदद से सभी कांवरियों को बाहर निकाला गया. इनमें से दो कांवरिया गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. शेष चार को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
स्थानीय मुखिया पति बबलू मिश्रा ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ. सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने जानकारी दी कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है.