Bihar: सुपौल में BPSC शिक्षिका ने प्रेमी संग भाग कर रचाई शादी, वीडियो में टीचर बोली- अपनी मर्जी से लिए सात फेरे

Bihar: सुपौल जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका खुशी कुमारी ने प्रेमी गौतम सिंह के साथ भागकर शादी कर ली है. शादी के फोटो और परिजनों के दबाव के बाद शिक्षिका ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें वह अपने पति और ससुरालवालों की सुरक्षा की गुहार लगा रही है. हालांकि, यह वीडियो कहां और कब बनाया गया, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

वीडियो में खुशी कुमारी ने बताया कि वह दरभंगा जिले की रहने वाली है और सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कामत किसनगंज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. उसने 28 फरवरी को अपनी मर्जी से प्रेमी गौतम सिंह से शादी कर ली. खुशी कुमारी ने वीडियो में आरोप लगाया कि कुछ लोग साजिश कर उनके माता-पिता को भड़का रहे हैं और उनके पति व ससुराल वालों पर अपहरण का झूठा आरोप लगा रहे हैं.

खुशी कुमारी ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें और उनके पति को सुरक्षा प्रदान की जाए. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और छातापुर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement