सुपौल: निर्मली नगर के वार्ड 3 में मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक बदमाश ज्वेलरी साफ करने के बहाने घर में अकेली महिला के चेहरे पर नशीला स्प्रे छिड़ककर डेढ़ लाख रुपये सोने के जेवर लेकर फरार हो गया. होश आने पर घटना की जानकारी महिला ने आस पड़ाेस के लोगों को दी.
पीड़िता रीना कुमारी पति रणधीर कुमार साह ने बताया कि घटना के दौरान वह घर पर अकेली थी. आरोपी ने जेवर साफ करवाने की बात कहकर पहले ग्रिल पीटकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की थी, लेकिन मना करने पर लौट गया. कुछ समय बाद वह दोबारा आया और जैसे ही दरवाजा खोला कि स्प्रे का इस्तेमाल कर बेहोश कर दिया. होश आने के बाद उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
बताया गया कि, उसने कान से सोने का झुमका और गले से मंगलसूत्र खोल लिया. चोरी गए जेवरात की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि ज्वेलरी साफ करने के नाम पर लूटपाट की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. घटना के बाद से महिला और उसके परिवार वाले काफी डरे हुए हैं. स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है.