सुपौल: भपटियाही थाना क्षेत्र के बैशा गांव में करीब डेढ़ वर्ष अरुण देव मेहता की पुत्री निशा कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके भाई अविनाश कुमार को गिरफ्तार की है.
डेढ़ साल बाद हुई इस गिरफ्तारी में अविनाश कुमार ने पुलिस के समक्ष अपने बहन की हत्या को कबूल किया. महज तनिक से बात को लेकर अविनाश ने अपनी बहन के साथ मारपीट किया और उसी दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी अनुसार बहन की मौत के बाद अविनाश उसके शव को बगल के एक पड़ोसी के घर के पीछे झाड़ी में रख दिया.
थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने रविवार को जानकारी देते बताया कि निशा भारती हत्याकांड को लेकर थाना में कांड 178/23 दर्ज किया गया था जिसके सूचक आलोक आनंद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर तकनीकी अनुसंधान जारी था. आखिरकार बैशा गांव निवासी अरुण देव मेहता के पुत्री की हत्या का गुत्थी सुलझ गई. जो साक्ष्य सामने आया उसमें भाई ही उसकी हत्यारा निकाला. थानाध्यक्ष ने कहा कि अविनाश कुमार की गिरफ्तारी को लेकर के लगातार प्रयास हो रहा था लेकिन भागता-फिरता था. शनिवार की रात पता चला कि अविनाश अपने घर पर है.उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
थानाध्यक्ष ने कहा कि अविनाश ने पूछताछ में अपनी बहन की हत्या को कबूल किया है. इस मामले में कुछ और लोग शामिल है जिसकी गिरफ्तारी होगी.