सुपौल: अब रास्तों में गुजरने वाली महिलाओं से भी चेन स्नैचिंग के मामले सामने आया हैं. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बाजार स्थित पंचमुखी होटल के पीछे सत्संग मंदिर के समीप ऐसी ही एक वारदात सामने आई. जहां रास्ते से गुजर रही महिला को उचक्के ने निशाना बनाया.
फिलहाल सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है. इस घटना में पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है. दर्ज केस में पीड़ित महिला एवं शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत नप क्षेत्र के बलजोरा निवासी रेखा देवी ने कहा कि मैं शाखा डाकघर बलजोरा में शाखा डाक पाल के पद पर कार्यरत हूं. शाम को उप डाकघर त्रिवेणीगंज से डाक लेकर अपने डेरा बाजार स्थित पंचमुखी होटल के पीछे सत्संग भवन के पास जा रही थी. जैसे ही मैं सत्संग भवन के पास पहुंची तो पहले से घात लगाए दो बदमाश लाल रंग की बाइक से मुझे पीछे से आंटी-आंटी बोला और जैसे ही मैं पीछे मुड़ी मेरे गले से सोने की चैन जिसका कीमत एक लाख पच्चीस हजार थी, वे छीनकर पंचमुखी होटल सड़क के तरफ भाग निकला. जब पीछे से मैंने देखा तो गाड़ी बिना नंबर प्लेट का था. साथ ही दोनों बदमाश मास्क लगाए हुए था. जिन्हें मैं पहचान नहीं पाई.
घटना से लोग काफी आहत हैं. साथ ही महिलाओं में डर का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त बदमाशों को चिन्हित करने की कार्यवाई की जा रही है.