Vayam Bharat

Bihar: सुपौल में बहन से बदसलूकी का विरोध करना भाई को पड़ा भारी, बदमाशों ने युवक को मारी गोली

सुपौल: बिहार के सुपौल में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी युवक की पहचान अभिमन्यु कुमार (23 साल) के रूप में की गई है. उसकी बहन के साथ कुछ दिनों पहले हुई बदसलूकी को लेकर इस घटना से जोड़ा जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पूरा मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुड़वा वार्ड नंबर 9 का है. युवक बुधवार की शाम त्रिवेणीगंज बाजार से घर लौट रहा था. इसी दौरान मनरेगा भवन के पास पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने अभिमन्यु पर गोली चला दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. बताया गया कि अभिमन्यु के बाएं हाथ में गोली लगी है जो शरीर के अंदर फंसी हुई है.

घायल युवक ने की एक हमलावर की पहचान

उधर अभिमन्यु ने एक हमलावर की पहचान ललित मेहता के रूप में की है. अन्य दो हमलावरों की पहचान भी कर लेने का दावा किया है. घटना का कारण कुछ दिनों पूर्व अभिमन्यु की बहन के साथ हुई बदसलूकी को बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार और थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से पूछताछ की. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. मामले की जांच जारी है.

स्वर्ण व्यवसायी को भी मारी गई थी गोली

बता दें कि, इससे पहले पिछले महीने में सुपौल के एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी गई थी. अज्ञात बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर आभूषण वाला बैग छीन लिया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्वर्ण व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया था.

Advertisements