बिहार: INDIA गठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ अब 17 अगस्त से शुरू होगी, भारी बारिश और शिबू सोरेन के निधन के कारण बदली तारीख

पटना : INDIA गठबंधन की बहुप्रतीक्षित  वोट अधिकार यात्रा’  की शुरुआत अब 10 अगस्त की बजाय 17 अगस्त से होगी. यह निर्णय राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश, बाढ़ की स्थिति, जलजमाव और हाल ही में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. गठबंधन नेताओं ने जनता की सुरक्षा और यात्रा की व्यवस्थित शुरुआत के लिए यह तारीख बदली है.सूत्रों के अनुसार, यात्रा की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त को सासाराम से करेंगे.उनके साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य प्रमुख विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं, यात्रा में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है.

गठबंधन की ओर से बताया गया है कि यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा. इस यात्रा के दौरान विपक्षी दल बिहार के 30 से अधिक जिलों में पदयात्राएं, जनसभाएं और रोड शो करेंगे.इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है — बिहार में हुए गहन मतदाता पुनरीक्षण की खामियों को उजागर करना, और एनडीए सरकार की नाकामियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना. गठबंधन का कहना है कि यह यात्रा बूथ स्तर पर जनसंपर्क स्थापित कर लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह यात्रा बिहार की राजनीति में एक नई ऊर्जा ला सकती है और 2025 विधानसभा चुनावों की तैयारी का आगाज़ भी मानी जा रही है.

Advertisements