बिहार: भोजपुर में फूड पॉइजनिंग से मासूम की मौत, परिवार के चार सदस्य बीमार

भोजपुर : भोजपुर जिले के धोबहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में फूड पॉइजनिंग के कारण एक मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी मनोज सिंह की 4 साल की बेटी नव्या कुमारी के रूप में हुई है. घटना मंगलवार सुबह की है, जब नव्या अपने ननिहाल रामपुर गांव आई थी. बताया गया कि वह अपनी मां, भाई और बहन के साथ दो महीने पहले घूमने के लिए ननिहाल आई थी.

Advertisement1

मंगलवार सुबह अचानक नव्या सहित परिवार के सभी सदस्य बीमार पड़ गए. उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. इसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के दौरान नव्या की हालत गंभीर हो गई और उसने दम तोड़ दिया. वहीं, उसकी 6 साल की बड़ी बहन तान्या कुमारी, 73 वर्षीय नाना कन्हैया सिंह और 66 वर्षीय नानी बेदामो देवी को इलाज के लिए भर्ती किया गया. नानी बेदामो देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

मृत बच्ची के चचेरे मामा श्याम बहादुर ने बताया कि परिवार यहां घूमने आया था, लेकिन अचानक तबीयत खराब हो गई. अस्पताल प्रशासन ने सभी बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका सामने आई है. मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग आगे की जांच कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement