Left Banner
Right Banner

बिहार : टॉयलेट की टंकी में डूबने से मासूम की मौत, चप्पल देख परिजनों को मिली जानकारी

 सीवान : बिहार के सीवान से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक 3 साल के बच्चे की टॉयलेट की टंकी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी परिजनों को काफी देर बाद हुई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव की है. दरअसल, बच्चा खेलते- खेलते शौचालय की टंकी के पास पहुंच गया था. इसकी सूचना परिजनों को नहीं थी. कुछ देर तक बच्चे के नहीं मिलने पर परिजन उसे खोजने लगे. काफी देर बाद ग्रामीणों ने बताया कि टंकी के पास एक बच्चे का चप्पल मिला है.

 

परिजन ने जब चप्पल की पहचान की तो वो उनके ही बच्चे का था. इसके बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और किसी भी तरह से शौचालय की टंकी से बच्चे को बाहर निकाला गया. जिसके बाद इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

 

चप्पल से परिजनों को मिली जानकारी

मृतक बच्चा ओरमा के रहने वाले दीपक कुमार का बेटा है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि एक बच्चे के शौचालय की टंकी में गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों के सहयोग से बच्चे को बाहर निकाला गया.

 

Advertisements
Advertisement