बिहार गोपालगंज में शराब तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुर्मटोला गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम पर एक तस्कर ने हमला कर पुलिस जवान की इंसास राइफल छीन ली और फरार हो गया.
घटना उस वक्त हुई जब सहायक अवर निरीक्षक साकेत कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम जलालपुर रोड पर वाहनों की तलाशी ले रही थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक बाइक सवार युवक को जवान राजेश्वर सिंह ने रुकने का इशारा किया.
न रुकने का इरादा, न कानून का डर
युवक ने रुकने के बजाय बाइक की स्पीड और बढ़ा दी। जवान ने जब उसका पीछा किया तो दोनों के बीच झड़प हो गई. इसी दौरान युवक ने जवान पर हमला कर उसकी इंसास राइफल छीन ली और राष्ट्रीय राजमार्ग-27 की ओर फरार हो गया.
आधा दर्जन थानों की पुलिस अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के छह से अधिक थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि देर शाम तक आरोपी और राइफल दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। कुचायकोट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि साकेत कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जवान से खुलेआम हथियार छीनकर फरार होना कहीं न कहीं शराब माफियाओं के बढ़ते हौसलों को दिखा रहा है. प्रशासन पर अब आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दबाव है.