बिहार: भोजपुर में करंट लगने से इंटर छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम

भोजपुर :भोजपुर जिले में गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में इंटरमीडिएट के छात्र की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के नान सागर गांव की है. मृतक नारद कुमार (18 वर्ष) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी अलगू यादव का बेटा था और इंटरमीडिएट का छात्र था। वह बीते 10 वर्षों से अपने फूफा के गांव नान सागर में रहकर पढ़ाई कर रहा था.परिजनों के अनुसार, गुरुवार को घर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे बिजली का तार टूटकर गिर गया था. नारद उसी समय तार को चेक करने गया, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया. हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया. लगभग पांच मिनट बाद जब परिजन उसे देखने पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा था.

परिजन तुरंत उसे लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल में मौजूद पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

मृतक छात्र अपने पांच भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां रंभा देवी, एक भाई शिवम कुमार और तीन बहनें—धनामुनि देवी, प्रीति कुमारी और काजल कुमारी हैं. नारद की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां रंभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन सदमे में हैं और गांव में शोक की लहर है.

Advertisements