जमुई : जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरोह से जुड़े आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया और चोरी की गई कई मोटरसाइकिलों को भी बरामद कर लिया. इस सफलता की जानकारी पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि लंबे समय से जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएँ हो रही थीं, जिससे आम लोग परेशान थे. गिरोह जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भी सक्रिय था और संगठित तरीके से वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह ने जमुई और आसपास के इलाकों में कई जगह मोटरसाइकिल चोरी की है. सूचना मिलते ही मलयपुर थाना अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी अभियान चलाया.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से कई आरोपी पड़ोसी जिलों के रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो चोरी की गई मोटरसाइकिलें और अन्य सामान की बरामदगी भी की गई. पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आम लोगों का जीना मुश्किल बना दिया था.
एसपी विश्वजीत दयाल ने स्पष्ट कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस गिरोह का सफाया पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन तत्परता और टीम वर्क की बदौलत यह सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक ने जिले के लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.उन्होंने बताया कि इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी प्रेम रंजन राय, महेश सिंह, रामानुज सिंह, पंकज कुमार और किशन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस टीम की सक्रियता और सूझबूझ से यह गिरोह कानून के शिकंजे में आ सका.
गौरतलब है कि जमुई जिले में पिछले कुछ महीनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएँ बढ़ गई थीं. बाजार, स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी मोटरसाइकिलें अपराधियों का मुख्य निशाना बन रही थीं. लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही थी. ऐसे में पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से न सिर्फ आम जनता को राहत मिली है बल्कि अपराधियों में भी भय का माहौल कायम होगा.पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अपराध और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण जमुई पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.