बिहार : पीपल के पत्ते पर पीएम मोदी की तस्वीरें उकेरीं, जमुई के शिक्षक कुमार दुष्यंत की अनूठी भेंट

जमुई : कला और सृजनशीलता के लिए पहचाने जाने वाले जमुई के सरकारी शिक्षक एवं कलाकार कुमार दुष्यंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर अपनी अनूठी कला के माध्यम से उन्हें विशेष श्रद्धांजलि दी है.उन्होंने मात्र पाँच सेंटीमीटर लंबे हरे पीपल के पत्ते पर पीएम मोदी की तीन अलग-अलग मुद्राओं में तस्वीरें उकेरी हैं. इस बारीक कलाकृति को उन्होंने महज दो घंटे में पूरा किया.

कलाकृति में प्रधानमंत्री को प्रणाम करते हुए, योग करते हुए और अभिवादन करते हुए दर्शाया गया है. दुष्यंत का कहना है कि इतने छोटे पत्ते पर इतनी बारीकी से चित्र उकेरना आसान नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और प्रेरणा ने उन्हें इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफल बनाने की ऊर्जा दी.

कुमार दुष्यंत हर साल पीएम मोदी के जन्मदिन पर कुछ न कुछ नया बनाते हैं. इससे पहले भी उन्होंने पीपल के पत्ते पर मोदी की तस्वीर बनाई थी, जो किसी माध्यम से प्रधानमंत्री तक पहुंची थी। इस बार की रचना को उन्होंने और भी खास और अनोखा बताया.पेशे से सरकारी शिक्षक दुष्यंत न केवल बच्चों को पढ़ाते हैं बल्कि ‘लीव आर्ट’ (पत्तों पर कला) के जरिए उन्हें रचनात्मकता की ओर भी प्रेरित करते हैं. उनकी यह कला लोगों में खासा लोकप्रिय है. वे मानते हैं कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षा के साथ-साथ कला और रचनात्मकता का होना आवश्यक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व पर बोलते हुए दुष्यंत ने उन्हें देश का सशक्त और निर्णायक नेता बताया. उनका कहना है कि मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अमेरिका के साथ टैरिफ विवाद जैसे अहम मुद्दों पर देश का नेतृत्व मजबूती से किया है. यही वजह है कि वे उन्हें कला के माध्यम से सम्मानित करते हैं. इस अवसर पर दुष्यंत ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की तथा आशा जताई कि वे आगे भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी यह छोटी सी कलाकृति मोदी जी के प्रति उनके सम्मान और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है.

Advertisements
Advertisement