गया : गया शहर में जनसुराज के संभावित प्रत्याशी गजेंद्र सिंह ने समर्थकों के साथ एपी कॉलोनी से विष्णुपद मंदिर तक यात्रा निकाली. मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान विष्णु का आशीर्वाद लिया और बिहार में सत्ता परिवर्तन का संकल्प जताया.गजेंद्र सिंह ने कहा कि गया की जनता 36 वर्षों से एक ही विधायक के राज में परेशान है और अब बदलाव चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पूरी तरह बदहाल हो चुके हैं.
जनसुराज प्रत्याशी ने नीतीश सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 10 हजार रुपये देने जैसी योजनाओं को “लॉलीपॉप” करार दिया. उनका कहना है कि बिहार में उद्योग और रोजगार की बात होनी चाहिए तथा पलायन पर रोक लगनी चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि जनसुराज की सरकार आने पर बिहार को अपराधमुक्त बनाया जाएगा, 24 घंटे कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण रहेगा और शिक्षा क्षेत्र में सुधार की शुरुआत होगी.गजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में जनता का सैलाब यही संकेत दे रहा है कि बिहार बदलाव चाहता है और इस बार परिवर्तन होकर रहेगा.