प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि उदय सिंह को कोर कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन सुराज परिवार की ओर से बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिहार में काबिलियत की कमी नहीं है. जनता के विश्वास पर जन सुराज खरा उतरने की कोशिश करेगी. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बिहार से नेतृत्व को बढ़ाना है.
भरोसा जताने के लिए उदय सिंह ने प्रशांत किशोर का आभार प्रकट किया. उदय सिंह ने बताया कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर हैं. लंबे समय से राजनीति में सक्रियता का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के लगन को शब्दों में बयान करना संभव नहीं है. बिहार की भलाई के लिए परिवर्तन पर चर्चा प्रशांत किशोर की बैठक में होती थी.
जन सुराज के अध्यक्ष बने उदय सिंह
उन्होंने कहा कि जन सुराज अभियान ने बिहार के लोगों में जगह बनाई. जन सुराज अभियान के विचार से लोगों में आकर्षण पैदा हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जन सुराज पार्टी जनता की मांग पर बनाई गई है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीते रविवार (18 मई, 2025) को प्रशांत किशोर ने बड़ा दांव चला था.
चुनाव से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिपहसालार रहे आरसीपी सिंह को जन सुराज की सदस्यता दिलाई. आरसीपी सिंह के जन सुराज में शामिल होने पर बिहार का सियासी तापमान बढ़ गया. अब प्रशांत किशोर ने पूर्व सांसद उदय सिंह को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उदय सिंह पर जन सुराज को बिहार की सियासत में तीसरा विकल्प बनाने की चुनौती होगी.