मुंगेर: चुरंबा वार्ड नंबर 19 में जन सुराज बेदारी कारवां की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि साहब मल्लिक थे। इस बैठक की अध्यक्षता मौलाना रहमतुल्ला रहमानी ने की.
प्रदेश कार्य समिति सदस्य मोहम्मद साहब मलिक ने कहा कि, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की निगरानी में समाज के हर तबके के लोगों के बीच जनसुराज बेदारी कारवां का संदेश पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि, बिहार में मुसलमानों की राजनीतिक भागीदारी में कमी है, जहां उनकी आबादी 18 प्रतिशत होने के बावजूद विधानसभा और लोकसभा में उनकी भागीदारी शून्य है.
इस बैठक में जन सुराज बेदारी कारवां अभियान की शुरुआत की गई, जिसका मकसद पूरे बिहार में एक बेहतर निजाम बनाना है. इसके लिए बुद्धिजीवी लोगों को साथ जोड़कर काम किया जाएगा, ताकि बिहार के हर तबके के लोगों को उनका वाजिब हक दिलाया जा सके और बच्चों को बेहतर भविष्य और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें.