गयाजी: गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के पडाव मैदान में नवरात्र के अवसर पर जदयू के एक विधायक ने ट्रैकों से हजारों की संख्या में साड़ियाँ मंगवाकर लोगों के बीच बांट दिया. साड़ियाँ ट्रक से लाई गईं और इन्हें क्षेत्र के ग्रामीणो, आम लोगों, खासकर महिलाओं के बीच वितरित किया गया. इस पहल से स्थानीय महिलाओं के चेहरे पर खास मुस्कान देखने को मिली. फिलहाल इस पहल की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है और लोग इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं.
साड़ी लेकर लौट रही महिलाओं का कहना है कि विधायक की यह पहल धार्मिक पर्व के दौरान गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सहारा देने की कोशिश है. विधायक मनोरमा देवी ने बताया कि नवरात्र जैसे पावन पर्व पर समाजसेवा करना उनका कर्तव्य है और साड़ी वितरण इसी भावना से किया गया है. धार्मिक पर्व समाज में आपसी सद्भाव और सहयोग का संदेश देने का अवसर होते हैं. ऐसे समय पर जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची भक्ति है. ट्रक भरकर मंगाई गईं ये साड़ियाँ गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई गईं हैं.
लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना की और इसेहै समाजसेवा की मिसाल बताया. नवरात्र के अवसर पर किए गए इस साड़ी वितरण कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना दिया है. वही, दूसरी ओर कहीं ना कहीं एक तरफ विधानसभा का चुनाव भी है ऐसे में विधायक मनोरमा देवी के द्वारा ट्रैकों से साड़ी मंगवाकर वितरण किया जाना, ग्रामीणों को आकर्षित करने का पहल है.