जमुई: जिले के एक निजी होटल परिसर में नेचर विलेज मटिया के सौजन्य से भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नेचर विलेज मटिया के संस्थापक एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के पूर्व अंचलाधिकारी निर्भय प्रताप सिंह ने की.समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर निर्भय प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि “पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, और उनकी भूमिका लोकतंत्र को सशक्त बनाने में बेहद अहम है.”
उन्होंने विशेष रूप से जिले में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में चल रही राष्ट्र गुणगान तिरंगा यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह यात्रा केवल स्मरण का आयोजन नहीं, बल्कि आज की पीढ़ी को प्रेरणा देने का माध्यम भी है.अपने संबोधन में सिंह ने अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य पर भी विचार रखे. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने की नीति अंग्रेजी हुकूमत की औपनिवेशिक सोच जैसी प्रतीत होती है, जिसे देश किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पड़ोसी देशों से सौहार्दपूर्ण संबंध भारत की विदेश नीति का आधार रहे हैं. विशेष रूप से भारत–चीन दोस्ती पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग, व्यापार और सांस्कृतिक आदान–प्रदान से दोनों देशों के बीच रिश्ते और अधिक प्रगाढ़ होंगे.
निर्भय प्रताप सिंह ने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि यही सच्ची श्रद्धांजलि स्वतंत्रता सेनानियों को होगी.कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे और समाज तथा राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डाला. समारोह के अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया.