औरंगाबाद: जिले के रफीगंज-शिवगंज पथ पर उचौली गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में प्रभात खबर के पत्रकार सत्येन्द्र पाठक घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल रेफर किया गया है. यह घटना तब हुई जब उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से टकरा गई.घायल सत्येन्द्र पाठक ने बताया कि वे औरंगाबाद से रफीगंज आ रहे थे. उचौली गांव के पास सड़क किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा था.
सामने से आ रहे वाहन की तेज रोशनी के कारण उन्हें ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और उनकी बाइक उससे टकरा गई, जिससे वे गिरकर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. ए. के. केशरी ने सत्येन्द्र पाठक का प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टर ने बताया कि घायल पत्रकार को अंदरूनी चोटें, पसलियों, घुटने और पैर फ्रैक्चर हो गई है. जिसे गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बीते रात्रि में उन्हें गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष शंभू कुमार, कौशल कुमार चंद्रवंशी, संजय अंबेडकर, जन सुराज नेता तजम्मुल खान, कांग्रेस नेता डॉ. तुलसी यादव, समाजसेवी लड्डू खान, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार यादव,किशु गुप्ता और सोनू कुमार सहित कई अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और घायल पत्रकार से मुलाकात की.