बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया. जिसमें लिखा गया है कि पप्पू यादव के पास आखिरी 24 घंटे बचे हैं. धमकी देने वाले शख्स उनके बहुत करीब आ गए हैं और 24 घंटे में उनकी हत्या कर देंगे. वहीं मैसेज में एक बड़ा ब्लास्ट भी दिखाया गया है और 24 घंटे का समय दिया गया है.
पप्पू यादव ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ महीने से लगातार धमकियां मिल रही हैं. लेकिन मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, मैं धमकियों की परवाह नहीं करता. कौन लोग धमकी दे रहे हैं? क्या मकसद है? किसके लिए काम कर रहे हैं? जेल से धमकी क्यों मिल रही है? यह जांच का विषय है.
‘मुझे जान की परवाह नहीं’
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार मेरी सुरक्षा करें या ना करें, कम से कम लोगों के सामने यह जरूर बताए कि आखिर धमकी क्यों मिल रही है? अगर सच बोलने की यही सजा है तो ऐसी सजा मैं हजार बार भुगतने के लिए तैयार हूं. मुझे जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं है लेकिन सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि जेल के अंदर से कैसे धमकी मिल रही है. कभी विदेश से तो कभी देश के भीतर से यह धमकियां आखिर कौन लोग हैं किसके इशारे पर यह सब हो रहा है.
पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी
वहीं पप्पू यादव को मिले धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लिखा गया है कि आखिरी 24 घंटों में तेरी हत्या कर देंगे. तैयारी मुकम्मल है, हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं. तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे. वहीं पप्पू यादव को पिछले सप्ताह पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिली थी. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्रोई गैंग का सदस्य बताया था. उसने कहा था कि पप्पू यादव के पीछे लड़के लगा दिए हैं. मौका मिलते ही उन्हें मार देंगे. पिछले महीने पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से पप्पू यादव को धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था. हालांकि पूछताछ में पता चला कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना देना नहीं था.