बिहार : नवरात्र पर 501 कन्याओं संग कलश शोभायात्रा, दो किमी तक गूंजे जयकारे

भागलपुर : भागलपुर के साहेबगंज स्थित भैरवा तालाब में सोमवार को नवरात्र की पहली पूजा के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित इस यात्रा में 501 कुमारी कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया.

शोभायात्रा दुर्गा पूजा स्थल से प्रारंभ होकर साहेबगंज मेन रोड, मोहनपुर और नरगा चौक से होते हुए भूतनाथ मंदिर तक पहुंची. यहां आचार्य पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यजमान घाट पर पूजा-अर्चना कराई. इसके बाद श्रद्धालुओं ने कलशों में पवित्र जल भरकर पूजा स्थल पर स्थापना की.

यात्रा करीब दो किलोमीटर लंबी रही। पूरे रास्ते में ‘जय माता दी’ के जयकारे और भक्ति गीतों की गूंज सुनाई देती रही। कलश मंदिर के सचिव रमन यादव ने बताया कि कलश स्थापना के बाद लगातार दस दिनों तक मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी. तेज धूप और करीब 33 डिग्री तापमान के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था. महिलाएं और युवतियां भक्तिभाव से भरी रहीं और पूरे जोश के साथ दो किलोमीटर की यात्रा पूरी की. यह आयोजन नवरात्र की शुरुआत को और अधिक भव्य और धार्मिक रंग देने वाला साबित हुआ.

Advertisements
Advertisement