Bihar: सुपौल पहुंचे कन्हैया कुमार, बोले- मंदिर को गंगाजल से धोने वाले को भी मिलना चाहिए रोजगार

सुपौल: कांग्रेस की “पलायन रोको, नौकरी दो” यात्रा शुक्रवार को सुपौल पहुंची. इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन की समस्या को उजागर करना और सरकार पर युवाओं को रोजगार देने का दबाव बनाना है. यात्रा में कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. शुरुआत में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की गैरमौजूदगी से राजनीतिक चर्चा गर्म रही, लेकिन बाद में वे भी यात्रा में शामिल हुए और जनता को संबोधित किया.

Advertisement

अपने संबोधन में कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार के युवा नौकरी का, किसान अपनी फसल और महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह यात्रा बिहार के नौजवानों और छात्रों की आवाज है, जो राज्य में बदलाव और न्याय की मांग को लेकर आगे बढ़ रही है.

मंदिर से निकलने के बाद गंगाजल से सफाई की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जो लोग मंदिर को गंगाजल से धो रहे हैं, उन्हें भी रोजगार मिलना चाहिए ताकि उनके परिवारों को पलायन न करना पड़े. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आने चाहिए और उनके परिवार की महिलाओं को सुरक्षा मिलनी चाहिए.

कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि देश में हर नागरिक को रोटी, कपड़ा, मकान और सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने बिहार में युवाओं के बेहतर भविष्य और पलायन रोकने के लिए ठोस नीति अपनाने की मांग की.

यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं और सरकार से समाधान की मांग की.

Advertisements