Bihar: दोनाली देसी राइफल के साथ एक अभियुक्त को उपहारा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी स्व. हरिद्वार सिंह के पुत्र जितू कुमार के रूप में की गई है.
दरअसल, अभियुक्त ने अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा हुआ था. सूचना पर छापेमारी के फलस्वरूप एक दोनाली देसी राइफल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया. थानाध्यक्ष मनेष कुमार ने बताया कि हथियार के साथ पकड़े गए युवक के आपराधिक रिकार्ड का पता लगाया जा रहा है. साथ ही हथियार छुपा कर रखे जाने के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है कि यह हथियार कहां से आया था.
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया हैं. संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया.